ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2022 में भारत 121 देशों में से 107वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष के 101वें स्थान से नीचे है। जो भूख की ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, भारत अपने पड़ोसी देशों नेपाल (81), पाकिस्तान (99), श्रीलंका (64) और बांग्लादेश (84) से पीछे था। भारत वर्षों से घटते जीएचआई स्कोर दर्ज कर रहा है। 2000 में, इसने 38.8 का ‘खतरनाक’ स्कोर दर्ज किया, जो 2014 तक घटकर 28.2 हो गया। तब से देश ने उच्च स्कोर दर्ज करना शुरू कर दिया है।
जबकि भारत लगातार चार संकेतकों के लिए कम मूल्यों को दर्ज कर रहा है, यह 2014 में अल्पपोषण और बच्चों में बर्बादी की व्यापकता के लिए ऊपर जाना शुरू कर दिया। जनसंख्या में अल्पपोषण का अनुपात 2014 में 14.8 से बढ़कर 2022 में 16.3 हो गया और पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण का प्रसार 2014 में 15.1 से बढ़कर 2022 में 19.3 हो गया।

Global Hunger Index and India

वर्ष 2000 के बाद से भारत ने इस क्षेत्र में पर्याप्त प्रगति की है, भारत द्वारा प्रारंभ कुछ महत्वपूर्ण
पहलें – ईट राइट इंडिया मूवमेंट, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , फूड फोर्टिफिकेशन , एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना आदि l लेकिन अभी भी बाल पोषण चिंता का मुख्य क्षेत्र बना हुआ है। जनसंख्या में कुपोषितों का अनुपात और पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर अब अपेक्षाकृत निम्न स्तर पर है। भारत के GHI स्कोर में चाइल्ड वेस्टिंग का स्तर 17.3% था जो अन्य देशों की तुलना में बहुत पिछड़ा हुआ है, भारत का यह स्कोर वर्ष 1998-1999 के 17.1% की तुलना में थोड़ा अधिक है।
बढ़ते संघर्ष, वैश्विक जलवायु परिवर्तन से जुड़े मौसम की चरम सीमा और कोविड-19 महामारी से जुड़ी आर्थिक एवं स्वास्थ्य चुनौतियाँ भुखमरी के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।