Uttarakhand News 06 June 2025: हल्द्वानी शहर में ईद के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार से रविवार तक पहाड़ों पर बाइक व अन्य दोपहिया वाहनों से पर्यटकों के घूमने पर रोक लगा दी है। छह जगहों बनाए गए बैरियरों से बाइक सवार शहर की ओर वापस भेज दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि ईद पर पहाड़ के रास्तों पर दोपहिया वाहन ज्यादा पहुंचने से हादसे का अंदेशा रहेगा।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ईद मनाने के लिए रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर को जाने वाले समस्त दोपहिया वाहन को रोका जाएगा। यह रोक छह जून से आठ जून तक प्रभावी रहेगा। विभिन्न चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ व कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा पर रोककर सभी दोपहिया वाहनों को वापस किया जाएगा।

सभी थाना व चौकी प्रभारी को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। वे अपने-अपने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों को चेक कराएंगे। ताकि दोपहिया वाहन नैनीताल, भीमताल की ओर न जा सकें। चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्र पर जाने में बाइक पर रोक रहेगी। इन्हें भी बैरियर से वापस भेजा जाएगा।