Uttarakhand News 8 October 2025: करवाचौथ पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसे लेकर महिलाएं खरीदारी में जुट गई हैं। ऐसे में पछवादून के बाजारों में इन दिनों काफी रौनक है। त्योहारी सीजन के चलते व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

करवाचौथ के अवसर पर सोलह शृंगार से लेकर सजावटी थालियों की मांग अधिक है। विशेष रूप से सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं सजने-संवरने का सामान खरीदने में व्यस्त हैं।

इस बार करवाचौथ का पर्व 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दुकानदार रोहित ने बताया कि स्टील के करवे का सेट 250 से लेकर एक हजार रुपये तक में उपलब्ध है। जबकि मिट्टी का करवा सेट 40 से 100 रुपये में मिल रहा है। चुनरी की कीमत 10 से 20 रुपये और आसन 1000 से 2000 रुपये तक है।

कास्मेटिक के उत्पादों के दुकानदार रोहन ने बताया कि करवाचौथ के लिए बड़ी संख्या में चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और शृंगार का सामान मंगवाया गया है। महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं, जिससे व्यापार में वृद्धि की संभावना है।