Uttaranchal News, 19 अक्टूबर 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्तूबर को बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शासन को उनके आगमन का कार्यक्रम मिल गया है। उसी हिसाब से सरकार ने तैयारी भी तेज कर दी है।
उत्तराखंड से विशेष अनुराग रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य का दौरा तय हो गया है। वह 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ में वह केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जबकि बदरीनाथ में दर्शन के बाद देश के अंतिम गांव माणा में सीमांत क्षेत्रों के विकास को शुरू की गई वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सड़क व रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री के रूप में नमो का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बदरीनाथ जा रहे हैं। वह बदरीनाथ में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उत्तराखंड से स्नेह किसी से छिपा नहीं है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गुफा में साधना की थी। बाबा केदारनाथ उनके आराध्य हैं। वह कह भी चुके हैं कि केदारनाथ की धरती पर आकर उन्हें असीम ऊर्जा प्राप्त होती है।
जून 2013 की आपदा में तबाह हुई केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। वह स्वयं इसकी मानीटङ्क्षरग करते आ रहे हैं। परिणामस्वरूप केदारपुरी आज नए कलेवर में निखर चुकी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही बदरीनाथ धाम को केदारनाथ की तरह निखारने की महायोजना तैयार की गई और वहां कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं।
यह है पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
21 अक्तूबर
केदारनाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
सुबह करीब 8.30 बजे- दर्शन और पूजन, 9 बजे- केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास, 9.10 बजे- शंकाराचार्य समाधि दर्शन, 9.25 बजे – मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
9.45 बजे- सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11.25 बजे- बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे 11.30 बजे- बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना।
दोपहर करीब 12.05 बजे- साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 12.30 बजे- माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे।
2 बजे – बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे।
शाम करीब 5 या 5.40 बजे- बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
22 अक्तूबर का पीएम मोदी का कार्यक्रम
सुबह करीब 7.15 बजे- होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे।
सुबह करीब 7.25 बजे- हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।