Uttarakhand News, 26 May 2023: रामनगर (नैनीताल)। कोसी बैराज के दस नंबर गेट से एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे के आसपास कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से एक युवक ने नदी में कूद मार दी। बैराज पर तैनात कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को युवक को निकालने में सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने बैराज से युवक को नदी से बाहर निकाला। युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर जेब से मिले पर्स से मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) पुत्र दयाकिशन निवासी कमोला धमोला थाना कालाढूंगी के रूप में हुई है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सुसाइड नोट से पता चलता है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।