Uttarakhand News 29 August 2023: पंतनगर। स्टेट हाईवे पर किच्छा जा रहे बाइक सवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सिडकुल की टाटा कंपनी में नौकरी करने वाले राजेश कुमार अपनी पत्नी, एक बेटे मिलन और दो बेटियों के साथ नगला में रहते हैं। मिलन (17) एक क्लीनिक में काम करता था। उसने इसी साल बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।
सोमवार की दोपहर मिलन किच्छा जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। आनंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और उसमें सीमेंट लदा था। एसआई विजय कुमार ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है।


रोते हुए बहनें बोलीं, किसको बांधेंगे राखी
पंतनगर। रक्षाबंधन से दो दिन पहले इकलौते भाई की मौत पर छोटी बहनों राधा और रीशू रोते-रोते बेहोश हो गईं। सूचना पर पिता सीधे घटनास्थल गए और शव के साथ ही किच्छा चले गए।


अज्ञात चालक पर केस दर्ज
नानकमत्ता। हादसे में दो महिलाओं की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। ग्राम बरकीडांडी निवासी गुरदीप सिंह ने तहरीर में बताया कि 25 अगस्त को उसकी पत्नी परमजीत कौर (45) एवं पड़ोस की जसविंदर कौर उर्फ जसवीर कौर (35) कमल सिंह राणा की बाइक से बाजार आ रहे थे। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में परमजीत कौर एवं जसवीर कौर की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है