Flipkart Sale: Flipkart ने Independence day से पहले बिग सेविंग डेज सेल इवेंट की घोषणा की है। इस सेल इवेंट की शुरुआत 6 अगस्त यानी आज से होगी और ये सेल 10 अगस्त तक जारी रहेगी। इससे पहले अमेजन (Amazon)की ओर से ग्रेट फ्रीडम Festival सेल की जानकारी दी गई थी। अमेजन (Amazon) की भी सेल 6 अगस्त यानी आज से ही शुरू होगी। दोनों पर भारी Discount देने का वादा कर रहे हैं।
बता दें कि Sale Event के दौरान Flipkart पर ICICI और कोटक बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत तक Instant Discount दिया जाएगा। Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, TV मॉडल्स और अप्लायंसेज पर ग्राहकों को 75 प्रतिशत तक Discount दिया जाएगा। इस Offer का फायदा ग्राहक Samsung, Realme और Xiaomi जैसे कंपनियों के टीवी मॉडल्स पर देख पाएंगे।
इसी तरह ग्राहकों को AC मॉडल्स पर 55 प्रतिशत तक छूट और माइक्रोवेव्स पर 45 प्रतिशत तक Discount मिलेगा। इसी तरह जो लोग एक नई स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें भी सेल में 10 से 70 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को Apple, Vivo, Oppo और Motorola जैसी कंपनियों के पॉपुलर फोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा।